तुम गए मगर
गए नहीं ठीक से ......
तुमनें यादों का , प्यार का , जज़्बात का , दुलार का ना जाने कितनी स्मृतियों को मेरे मन के सूटकेस में बंद कर के चले गए।
कमाल हैं ना ! तुम्हें तो ठीक से जाना भी नहीं आता है कितनी Care less हो यार तुम, ऐसे कौन जाता है ?
अब मैं क्या तुम्हारी यादों से भरे सूटकेस में जो यादों के जो नोट हैं उसे खुल्ले करवाऊं क्या ? बताओ ना तुम , बताओ है क्या कोई जबाब तुम्हारे पास ?
जाती तो ठीक से जाती ना ...
ये तो वो यादों के नोट हैं जिसके खुल्ले कभी भी खत्म नहीं होगें, कभी भी नहीं ।
रवि आनंद
No comments:
Post a Comment