Showing posts with label किसान. Show all posts
Showing posts with label किसान. Show all posts

Tuesday, 11 July 2017

किसान हमेशा दूसरों का पेट भरने केलिए किसानी करता है।

धान और गेहूं कि खेती चार- पाँच साल से ठप है, वैसे तो खेती ही ठप है  लेकिन धान और गेहूं को खेती में ज्यादा प्रमुखता दी जाती है। इस दोनों फसलों को उपजाने केलिए सबसे ज्यादा पानी कि जरूरतें परती है।

दमकल लगा कर खेती किसान अपने पेट भरने केलिए तो कर सकता है लेकिन दूसरे का पेट इससे नहीं भरेगा । किसान हमेशा दूसरों का पेट भरने केलिए किसानी करता है। दमकल लगा कर क्विंटल में उपजाया जा सकता है टन में नहीं ।

जिस दिन किसान सिर्फ अपने पेट भरने के बारे में सोचेगा तो क्या हाल होगा ? आप एक मिनट खर्च करके कल्पना कर सकते हैं। आप यदि इस भूल में हैं कि आपके पास पैसा हैं तो पैसे को आप चबा नहीं सकते और पर्स में डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखने से पेट नहीं भर जाती है।

आप ज्यादा दिन बर्गर , पिजा खा कर नहीं रह सकते हैं क्योंकि ये सब तभी अच्छा लगता हैं जब पेट भरा हुआ हो । तो इस    भ्रम से बाहर आईए ।

किसान का दर्द कौन समझ सकता हैं ? ये सबसे बड़ा प्रश्न है। क्या कोई नेता किसान का दर्द समझ सकता हैं ? क्या कोई कंपनी का मालिक किसान का दर्द समझ सकता हैं ? क्या आप जो शहर के मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते हैं सुबह घर से जाते हैं  रात को घर वापस आते हैं क्या आप किसान का दर्द समझ सकते हैं ? जी बिलकुल भी नहीं ! 

आप शहर के लोग जब किसान का दर्द नहीं समझ सकते हैं तो बाद बाकियों से क्या उम्मीद रखें । आप दफ़्तर से थके हारे घर आते हैं, आपको तो अपने बच्चों , विवि से ठीक से मिलने का मौका का नहीं मिल पाता हैं , 9 बजे दफ्तर जाते हैं और 8 बजे घर वापस आते हैं तो आप किसानों के बारे में कब सोचेंगे । 

लेकिन आप के डायनिंग टेबल का ताज पेशी जिससे बढ़ती हैं उमसे आपकी घरवाली के हाथ से ज्यादा किसी किसान कि कड़ी धूप की मेहनत होती हैं। 

लेकिन आप ये सब बात नहीं सोचते क्योंकि आपने जो बासमती चावल और अरहर कि दाल बस एक कार्ड स्वैप कर के खरीद लिया किसी मॉल में जाकर । आप केलिए सब सिंपल हैं क्योंकि आपके पास पैसा हैं। 

मुझे नेताओं से उम्मीद नहीं हैं चाहे वो किसी भी दल का नेता हो , नेताओं को राजनीति करनी हैं उनका ये प्रोफ़ेसन हैं । वो हिन्दू , मुसलिम करेंगे , दलित- दलित करेंगे और किसानों का इस्तेमाल कर के राजनीति का रोटी सकेंगे । 

किसान आत्महत्या करेगा तो उसके घर जाएंगे फोटो खिंचवाएंगे ओर फेसबुक पर पोस्ट कर देंगे । मीडिया में आ जाएंगे जो काम था उसमें वो सफल हो गये।

या कुछ नेता ट्विटर पर गप्प छोड़ते , एयरकंडीशन स्टूडियो में बैठ कर डिबेट ( कुकरा कटाउज ) करते नज़र आ जाएंगे , मीडिया और नेता दोनों का काम बन गया । मीडिया को टॉपिक और नेताओं को एक स्टेटमेंट देने का मौका ।

तो सोचिए एक बार कि , पैसा पॉकेट में होने भर से पेट नहीं भरता है उसी तरह जिस तरह समंदर के किनारे खड़ा भर होने से प्यास नहीं बुझती है।

रवि आनंद

Facebook

Twitter

Saturday, 27 May 2017

सूखे में बारिश का !

*   तुझे पाने का इंतज़ार मेरा
     वैसा है जैसा करता है किसान 
     सूखे में बारिश का


*  बस एक उम्मीद है बेवजह
   कि मेरे बंजर ज़मी पर
   कुछ बून्द बरस जाए 
   पत्थर हो चुकी ज़िन्दगानी में
   एक बसन्त बहार आजाए


* दरारे हैं दिल कि ज़मी पर हर जगह
   उम्मीद की पलकें बिछाए रखा हूँ 
   कि कुछ बून्द बरस जाए 
   मेरे मिट्टी जैसी बदन को 
   एक सौंधी सी खुश्बू मिल जाए


* हरियाली थी कभी ज़िन्दगानी में 
  जब तेरी मोहब्बत कि बारिश हो रही थी
  पीला हो चुका हूँ मैं हर जगह धूप ही धूप है अब 
  
   बस एक उम्मीद है वेवजह
   कि मेरे बंजर ज़मी पर
   कुछ बून्द बरस जाए 
   पत्थर हो चुकी ज़िन्दगानी में
   एक बसन्त बहार आजाए


*   तुझे पाने का इंतज़ार मेरा
    वैसा है जैसा करता हैं किसान 
     सूखे में बारिश का ।



रवि आनंद

पहले सिद्ध करो बे !

भारत में हम अभी ऐसे समय में जी रहे हैं जहाँ तब तक किसी भी चीज को सत्य नहीं मानी जायेगी जब तक आप उस चीज को सिद्ध ना कर दें । चाहे वो बात राष्...