Wednesday 27 November 2019

पहले सिद्ध करो बे !

भारत में हम अभी ऐसे समय में जी रहे हैं जहाँ तब तक किसी भी चीज को सत्य नहीं मानी जायेगी जब तक आप उस चीज को सिद्ध ना कर दें । चाहे वो बात राष्ट्रवाद की ही क्यों हो , चाहे वो बात प्रेम की ही क्यों ना हो , चाहे वो बात वामपंथ की ही क्यों ना हो या फिर सेक्यूलरिज़्म की ही क्यों ना हो । आपको हर जगह अपने आप को सिद्ध करना ही पड़ेगा । आप राष्ट्रवादी हैं या नहीं इसकेलिए आपको भारत माता की जय बोल कर अपने आप को साबित करना पड़ेगा । यदि आप प्रेमी हैं तो आपको अपनी प्रेमिका के साथ खुलेआम प्रेम का इजहार करते -करते उन्हें कहीं भी आलिंगन टाइप का कुछ करना पड़ेगा , चाहे वो जगह दिल्ली मैट्रो ही क्यों ना हो । यदि आप वामपंथ विचारधारा के हैं तो आपको हिन्दू देवी देवताओं को गरियाना पड़ेगा , ब्राह्मण को गरियाना पड़ेगा , हिन्दुत्व के विचारधारा के खिलाफ आपको आवाज बुलंद करना पड़ेगा , तब जा कर आपको बामपंथी होने का सर्टिफिकेट मिलेगा । इन दिनों सेक्यूलरिज़्म वामपंथ का छोटा भाई जैसा ही है । यदी आप सेक्युलर हैं तो आपको बीजेपी विरोधी होना पड़ेगा , आपको '' हिन्दुत्व का विचारधारा को देश के के लिए ख़तरा हैं '' ये बोलना पड़ेगा । यदि आप सेक्युलर हिन्दू हैं तो आपको जाली वाली टोपी पहनना पड़ेगा । अंततः  आपको , अपने आप को सिद्ध करना ही पड़ेगा ।

रवि आनंद

Sunday 24 November 2019

Muzzaffarpur Bihar, Sub Lieutenant Shivangi is the first-ever woman pilot for Indian Navy

I hope everybody knows Ruby Rai , Topper of 12th from Bihar board. Everybody making fun, joke, meme and media taking interview of her and asking how to pronounce Political science. She was meme material for social media ,TRP material for media. All the negative things from Bihar makes Headlines.


Undoubtedly Ruby Roy is lewd, ignoramus, dumb, stupid, you can also add some appropriate words for her. She deserved to be mocked. I do not support her. Because of her, the entire educational system of Bihar was under question. Due to this scam, the image of Bihar's educational system was tarnished.
On the basis of this, social media and media questioned the entire education system of Bihar and started making fun of Bihari also.

Once someone making fun of me "Tu bhi Kahi topper to nahi hai. Tu bhi Bihar ka he hai".
But, now things are just the opposite. One Girl from Muzzaffarpur Bihar, Sub Lieutenant Shivangi is the first-ever woman pilot for Indian Navy. Shivangi will join as the first female pilot on December 2, 2019. Sub Lieutenant Shivangi making history as the first-ever woman to steer an Indian naval aircraft to the skies.





"At Muzzafarpur, Navy meant sailing to people and naval aviation was unknown. Maybe now it will have better visibility,"  Shivangi says.
Now social media and media is in the state of hypocrisy. Wow. That is great.

When some good news comes from Bihar, why do these people get such a rein in their mouths?


Ravi Anand

Monday 4 November 2019

सवालों में ज़िन्दगी ! रवि आनंद

लगता है आज उससे रूठा हुआ हूँ मैं
उसकी यादें तो आ रही है ,
पर ना जाने क्यों मुझे उसकी यादों में कोई ख़लल सी महसूस हो रही है। ऐसा लग रहा है, कोई पीछे से टोक रहा हो मुझे , पर पीछे तो कोई है ही नहीं ।

ये इल्म जो हो रहा है मुझे , ये कहीं कोई इत्तिला तो नहीं कि उसे किसी और से इश्क़ तो नहीं हो गया ।

ये सवाल कितना जायज है या नहीं , मुझे खुद से पूछना चाहिए , मैं पूछ तो रहा हूँ पर कोई मुकम्मल जबाब नहीं मिल पा रहा है मुझे  । खुद के सवालों का जबाब क्यों नहीं होता है हमारे पास ।

ऐसा लगता है ज़िन्दगी सवालों में है और इस सावल का ज़बाब कोई इंसान है जो खो सा गया है और वो मुझे मिल नहीं रहा कहीं , उससे मुझे बहुत से सावल पूछने है।

रवि आनंद

Friday 11 October 2019

तुम मुझमें बाकी हो ऐसे || रवि आनंद

तुम मुझमें बाकी हो ऐसे,
जैसे इत्र के डिब्बे में इत्र खत्म हो जाने के बाद उसमें खुशबू बाकी रह जाती है

तुम चली गई पर तुम्हारी यादें एकदम महफ़ूज़ है मुझमें ऐसे
जैसे तुम मेरी बाहों में ख़ुद को महफ़ूज समझती थी

एक बात मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि जब भी मैं अपने शायरी में अल्फ़ाज़ ज़िन्दगी को लिखता हूँ उसका मतलब तुम होती हो
अब क्या करें , ज़िन्दगी में तुम तो हो नहीं
पर तुम ज़िन्दगी आज भी हो मेरी

तुम्हारे बाद मुझे ये एहसास हो गया कि इश्क़ का होना ही इश्क़ का मुकम्मल होना होता है

तुमको मैंने इश्क करना तो सिखा ही दिया था , अब जिससे भी करना , उससे ठीक उसी तरह करना जिस तरह तुम मुझे इश्क़ किया करती थी 

जाते जाते मैं तुमसे एक बात कहना चाहता हूँ ,
हम मुकम्मल हैं रूह से
बदन से नहीं ।

रवि आनंद

गाम को समर्पित ये नज़्म 💕

Tuesday 17 September 2019

किसी को समझना एक कला होता है पर सब कलाकार कहाँ होतें हैं .......

उसने चिठ्ठी में लिखा था , की हां मैं ठीक हूँ
पर वो समझ गई थी उसके जज्बात को
वो समझ गई थी लिखावट की उदासी को
कुछ ऐसा समझ था दोनो के प्रेम में



किसी को समझना एक कला होता है
पर सब कलाकार कहाँ होतें हैं .......
पर वो तो कलाकार थी
सब समझ जाती थी ।


रवि आनंद

Friday 13 September 2019

टिप टिप बरसा पानी और फेमिनिस्म ।

टिप टिप बरसा पानी पर लेख लिखने का मन कर रहा है पर थोड़ा डर भी लग रहा है कि कोई महिला विरोधी ना घोषित कर दें। अभी फेमिनिस्म अपने शबाब पर है , दीपिका पादुकोण जैसी विश्वविख्यात अभिनेत्री वीडियो संदेश जारी कर के महिलाओं के बीच में जागरूकता फैला रही हैं और बता रही हैं "my body my choice" अर्थात मेरा शरीर मेरी पसंद ।  ये इक्कीसवीं सदी की नारी सशक्तिकरण है जिसमे यदी आप महिला हैं तो आपको क्या पहनना है इसपे आपको सबसे पहले आवाज उठानी पड़ेगी तब जा कर आपका फेमिनिस्ट की विचारधारा सिद्ध होगी । "वस्त्र का आधार" फेमिनिस्म की मुख्यधारा में आती है और ये महिलाओं की समकालीन होने को दर्शाती है।

चलये अब टिप टिप वर्षा पानी के पृष्टभूमि की व्याख्या करते हैं। तब अक्षय कुमार इतने देश भक्त नहीँ हुआ करते थे और रवीना टंडन भी उतनी फेमिनिस्ट नहीँ थी , क्योंकि उस वक्त ट्वीटर जैसी आभासी दुनिया का उद्भव नहीं हुआ था , लोगों की अभिव्यक्ति व्यक्त करने का साधन सीमित था ।

मोहरा फ़िल्म का ये एक ऐसा गीत था जिसने 90 के दशक  में लड़कों को मानो रिप्रोडक्शन का पूरा चैप्टर पढ़ा दिया हो । 500 P की quality में भी ये गीत का वीडियो 1080 P का दिखता था ,ये लोगों क़ा श्रृंगार रस के प्रती आकर्षण था या रवीना टंडन की नृत्य की प्रतीभा, ये मालूम नहीं । मुझे ऐसा लगता है इस गीत के बाद भारत में शिफॉन की साड़ीयों की विक्री में घातीय विर्द्धि हुई होगी ।
https://youtu.be/PAQYnne4Yn4

हिन्दी गीतों में कभी कभी ऐसा प्रतीत होता है जैसे स्त्रियों के शरीर को एवं स्त्रियों की सुंदरता को आलू की सब्जी की तरह उपयोग किया गया हो । सिर्फ इस गीत में ही नहीं बल्की इस जैसे हजारों गीत ऐसे होंगे जिसमे बहुत ही सांस्कृतिक तरीके से शरीर की सुंदरता का वर्णन किया गया है।
ये भीगी रात, ये भीगा बदन, ये हुस्न का आलम
ये सब अन्दाज़ मिल कर, दो जहां को लूट जायेंगे ....
ये कितना सभ्य और सांस्कृतिक साउंड कर रहा है।

अल्का याग्निक की आवाज रवीना टंडन के निर्त्य पर एकदम सटीक बैठ रही थी , ऐसा प्रतीत हो रहा था गीत का हर एक लफ़्ज़ को वही गा रही हैं। उदित नारायण की आवज भी पेट्रोल नुमा बारिश की आग को और भड़काने में अक्षय कुमार को पूरा मदद कर रहा था । आनंद बक्शी ने इस गीत को लिखते समय अपना कोई कसर नहीं छोड़ा , हर एक बोल को रिप्रोडक्शन की चैप्टर में प्रजन्न क्रिया की थ्योरी की तरह पस्तुत किया । ये हे आ हा हा.. आ हा आहा..  डू डू डू डू डूबा , ऐसे बोल इस गीत के गवाह हैं। इस गीत के संगीतकार विजू शाह  ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा था , उन्होंने भी अपना पूरा सारे , गामा , सुर एवं ताल को पूरे तन मन के साथ इस गीत केलिए झोंक दिया था , जो रवीना टंडन और अक्षय कुमार के पात्र को गीत के धुन के माध्यम से पूर्ण रूप से निखार कर रख दिया था ।

इस गीत के नृत्य में रवीना टंडन और अक्षय कुमार आपस में कई बार ऐसे टकराते हैं , जैसे कि भारत और पाकिस्तान के मैच में अफरीदी और गौतम गंभीर आपस में टकराये थे। मानो अक्षय कुमार और रवीना टंडन के बीच सर्जिकल स्ट्राइक हो रहा हो ।


हम आज-कल के गीतों पर प्रतिक्रिया देने से कभी नहीं चूकते पर हमारा इतिहास यही रहा है । ऐसे गाने हर दिन बन रहे हैं । परन्तु कभी इसका विरोध किसी महिला को भी नहीं करते देखा  , बल्की हनी सिंह जैसे रैपर के गीत पर लड़कियों को थिरकते देखा है जो कि अपने रैप में लड़कियों को कमोडिटी की तरह उपयोग करते आए हैं फिर भी उनकी लाखों लड़कियां फैन हैं ... I swear choti Dress me bomb lagti menu  जैसी लाइन लड़कियों को कॉम्प्लिमेंटस जैसा लगता है। परन्तु '' वस्त्र के आधर'' पर इन्हीं को कोई सुझाव मात्र दे दे तो ये फेमिनिस्म को बीच में लाने से कभी नहीं चूकती और '' my body my choice''  जैसे स्लोगन को कोट करने लगती हैं। पर जहाँ पर इनको अपना फेमिनिस्म दिखना चाहिए वहाँ पर ये एकदम खामोश सी हो जाती हैं।  बेबी मारवा के मानेगी Raftaaaaar..... के रैप को कान में इयर प्लग लगा कर सुनना और इसको कॉम्प्लिमेंटस स्वरूप लेना ये कैसे फेमिनिस्म है ? कमाल है ना ? ये सिर्फ और सिर्फ इस देश में ही संभव हो सकता है।
रवि आनंद

Monday 9 September 2019

हर्फ़ || रवि आंनद

हर्फ़ को धागों में पिरोने की कोशिश की है
फिर से तुम्हें कागज़ पर उतारने की कोशिश की है


हर एक लिखी हर्फ़ में मैंने तुमसे कोई बात की है
उफ़्फ़ मैंने कितनी शिद्दत से तुमसे मोहब्बत की है



तुम्हारे लिए हर एक लिखी हर्फ़ में मैंने इबादत की है
मोहब्बत तुमसे सीखा था मैंने उस कर्ज की अदायगी की है


आज फिर से मैंने आँखों को नम की है
तब जा कर इस ग़ज़ल को मैंने मुकम्मल की है




रवि आनंद






संशोधित करने केलिए प्रशांत झा का आभार 

पहले सिद्ध करो बे !

भारत में हम अभी ऐसे समय में जी रहे हैं जहाँ तब तक किसी भी चीज को सत्य नहीं मानी जायेगी जब तक आप उस चीज को सिद्ध ना कर दें । चाहे वो बात राष्...